कार्यक्रम (07) एक पेड़ मां के नाम अभियानदिनांक – 24.07.2024स्थान – डी0बी0एस0 कॉलेज कानपुर
कार्यक्रम (07) एक पेड़ मां के नाम अभियान आज दिनांक 24.07.2024 को डी0 बी0 एस0 कॉलेज , कानपुर के स्पोर्ट ग्राउंड में महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गौरव सिंह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा जी थे । कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य जी द्वारा उपस्थित सभी शिक्षकों , स्वयंसेवकों तथा छात्र-छात्राओं को पर्यावरण में पेड़ पौधों के महत्व को बताया गया तथा उनकी मानव जीवन में भूमिका को भी रेखांकित किया गया । उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के अंतर्गत पेड़ लगाने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा पर भी ध्यान देने की जरूरत है । संक्षिप्त भाषण के उपरांत प्राचार्य जी द्वारा नीम, आम, कनेर, अशोक जामुन व अमरूद आदि के पेड़ों को महाविद्यालय के स्पोर्ट ग्राउंड में उपस्थित शिक्षकों , स्वयंसेवकों तथा छात्र-छात्राओं के सहयोग से रोपित किया गया । वृक्षारोपण के उपरांत उन्होंने रोपित किए गए प्रत्येक वृक्ष को अलग-अलग शिक्षकों , छात्रों तथा स्वयंसेवकों को गोद लेने को कहा तथा सभी से अपने-अपने गोद लिए गए पौधे की देखभाल तथा सुरक्षा करने का वचन लिया । कार्यक्रम में डॉ राजेश निगम ,डॉ कौशलेंद्र तिवारी, डॉ जगदीप कुमार , डॉ प्रवीण सिंह डॉ,.सुनील पांडेय, डॉ संतोष यादव, डॉ. ओ. पी. गुप्ता तथा डॉ. दीपक तथा स्वयंसेवकों में सूरज सिंह सूर्यवंशी, वंश , यश कुमार ,अभिषेक , भोला आदि स्वयंसेवकों ने भी प्रतिभाग किया ।