कार्यक्रम ( 06)
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
आज दिनांक 21.06.2024 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एन.एस.एस. इकाई , डी.बी.एस. कालेज , कानपुर द्वारा महाविधालय के प्रांगण में योग संबंधी कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविधालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी थे तथा कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने किया । कार्यक्रम में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय , कानपुर से योग शिक्षक के रुप में आए चितरंजन सेन द्वारा योग की विभिन्न आसन , कपालभांति, भ्रामरी , ताड़ासन , सूर्य नमस्कार , अनुलोम-विलोम व अग्निसार आदि कराए गए । योग गुरू ने छात्र-छात्राओं के गलत क्रिया करने पर स्वयं उनके पास जाकर उसमें सुधार करवाया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक , कर्मचारी , एनएसएस स्वयंसेवकों , छात्र-छात्राओं तथा मलिन बस्ती में रहने वाले नागरिकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रोफेसर अनुपम दुबे जी द्वारा छात्र-छात्राओं को योग दिवस पर प्रतिभाग करने के लिए प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए । छात्र-छात्राओं के लिए छाछ व केले की व्यवस्था भी की गई थी ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.