कार्यक्रम ( 04) पर्यावरणीय समस्याओं पर व्याख्यान दिनांक – 18-04-2024स्थान – डी0बी0एस0 महाविद्यालय
कार्यक्रम (04) पर्यावरणीय समस्याओं पर व्याख्यान आज दिनांक 19.04.2024 को डी0बी0एस0 महाविद्यालय , कानपुर के शिक्षाशास्त्र विभाग द्वारा वर्तमान पर्यावरणीय समस्याएं नामक विषय पर व्याख्यान अयोजित किया गया । व्याख्यान में मुख्य अतिथि के रुप में प्राचार्य डॉ0 अनिल कुमार मिश्रा व एस0 एन0 महिला महाविद्यालय ,कानपुर से डॉ0 अनामिका राजपूत जी विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थिति रहीं । व्याख्यान के प्रारंभ में शिक्षाशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रवीण कुमार सिंह ने इस विषय को चुने जाने का कारण बताते हुऐ कहा कि यह विषय बी0ए0 के विद्यार्थियों के पाठ्यक्रम का हिस्सा तो है ही इसके अतिरिक्त विश्व में बढ़ रही पर्यावरणीय समस्याओं के कारण भी प्रत्येक नागरिक को पर्यावरण के विषय में जानना चाहिए । विषय विशेषज्ञ के रूप में पधारी डॉ0 अनामिका राजपूत जी ने पर्यावरण की वास्तविक समस्याओं का विस्तार से उल्लेख किया और उन समस्याओं के विषय में हमारी क्या सोच होनी चाहिए तथा हम क्या समाधान कर सकते हैं इसके विषय में भी छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया । डॉ. अनामिका ने बताया कि ओजोन लेयर का क्षरण होता जा रहा है , जल स्तर तेजी से गिरता जा रहा है , पहाड़ों की बर्फ ग्लोबल वार्मिंग के कारण पिघल रही है , शहर प्रदूषण का केंद्र बन गए हैं , जंगल कटते जा रहे हैं व ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के निवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । ऐसी अनगिनत समस्याएं पर्यावरण के प्रति मानव द्वारा द्वारा की जा रही लापरवाही के कारण हमारा समाज भुगत रहा है व भविष्य में यह समस्याएं और भी गंभीर होती जाएंगी । डॉ. कौशलेंद्र तिवारी ने सभी छात्र-छात्राओं से पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने की अपील की । डॉ. अजय कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं से पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ दिलाई । पर्यावरण से संबंधित इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. गौरव सिंह ने किया ।