कानपुर, 9 अक्टूबर विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर एवं विशेषज्ञ व्याख्यान आयोजक: राष्ट्रीय सेवा योजना अटल इकाई प्रथम (NSS Unit–1),‎‎छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर एवं संकरा आई हॉस्पिटल ‎‎के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
कानपुर, 9 अक्टूबर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की अटल इकाई (NSS Unit–1) ने आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। यह कार्यक्रम विश्व साइट डे के उपलक्ष्य पर आयोजित किया गया। ‎यह शिविर शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ, जिसमें लगभग 75 लोगों ने अपनी नेत्र जांच करवाई। जिसमें से 35 में आंख सम्बन्धी समस्या को पहचान कर उन्हें प्रिस्क्रिप्शन दिया गया। एवं संकरा नेत्र अस्पताल के विशेषज्ञ डॉ राहुल कुमार सिंह के द्वारा व्याख्यान दिया गया जिसमे उन्होंने love your eyes थीम को समझाते हुए विभिन्न दृष्टि संबंधी विकारों के पहचान एवं उनसे बचाव के लिए टिप्स भी दिए। ‎कार्यक्रम की सफलता में अटल इकाई की कार्यक्रम एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ममता तिवारी ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, इस प्रकार के सहयोगी शिविर न केवल जरूरतमंदों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करते हैं, बल्कि हमारे स्वयंसेवकों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। शंकरा आई हॉस्पिटल का सहयोग सराहनीय है। ‎यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन तथा राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से समाज कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।।