कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर का पाँचवा दिन: 19/03/2024
आज दिनांक 19/03/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा दिनांक 15/03/2024 से 21/03/2024 तक छोटी गुटैया बस्ती, स्वरूप नगर में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन “मतदाता जागरूकता” तथा “डिजिटल इंडिया और साइबर सुरक्षा” विषय पर आधारित गतिविधियों का आयोजन किया गया। दैनिक गतिविधि का प्रारंभ प्रार्थना एवं ध्यान के साथ किया गया जिसके पश्चात योगासन का अभ्यास स्वयंसेविकाओं के द्वारा किया गया। योगासन का प्रशिक्षण स्वयंसेविका कोमल जायसवाल के द्वारा दिया गया। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को ताड़ासन, पश्चिमोत्तासन, भद्रासन, गोमुखासन, शशकासन आदि का प्रशिक्षण दिया। द्वितीय सत्र में नियमानुसार “दैनिक पाठशाला” का आयोजन किया गया। बस्ती के बच्चों को हिंदी तथा अंग्रेज़ी वर्णमाला, कविताएँ एवं देश के राष्ट्रीय चिह्न, राष्ट्रीय पशु, राष्ट्रीय पुष्प, देश की राजधानी इत्यादि के बारे में बताया गया। शिविर के तृतीय सत्र में मतदाता जागरूकता पर आधारित पोस्टर मेकिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वयंसेविका आकांक्षा सैनी, महक कश्यप तथा कोमल जायसवाल ने भारत की चुनाव प्रक्रिया, संसदीय व्यवस्था एवं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन की आवश्यक जानकारी पर आधारित पोस्टर बनाए तथा उनका प्रस्तुतीकरण करके सभी स्वयंसेविकाओं को इस विषय में जागरूक किया। इसके बाद बस्ती में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें बस्ती के लोगों को उक्त विषयों के साथ- साथ यह भी बताया गया कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव संपन्न होंगे तथा कानपुर शहर में चौथे चरण में चुनाव कराया जाएगा। बस्ती के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया और कहा गया कि वे चुनाव को एक पर्व की तरह मनाएं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की स्वीप नोडल अधिकारी सुश्री कल्पना देवी भी उपस्थित रहीं। मध्यान्ह भोजन के बाद शिविर के अंतिम सत्र में “डिजिटल इंडिया एवं साइबर सुरक्षा” विषय पर आधारित परिचर्चा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के गृहविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. अनुपमा कुमारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं जिन्होंने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे कौशल विकास तथा स्वरोजगार के प्रचार- प्रसार हेतु डिजिटल माध्यमों का प्रयोग कर सकती हैं। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने स्वयंसेविकाओं को बताया कि डिजिटल इंडिया अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा सन् 2015 में की गई। इस अभियान के अंतर्गत अधिक सरल, तेज़ एवं दूर-दराज़ तक पहुँच सकने वाले डिजिटल लर्निंग, डिजिटल कॉमर्स, डिजिटल पेमेंट आदि माध्यमों को बढ़ावा दिया जा रहा है। डिजिटलाइजेशन के माध्यम से अधिक प्रभावी, पेपरलेस एवं भ्रष्टाचार मुक्त भविष्य की ओर बढ़ा जा सकता है। स्वयंसेविका शीतल सविता, किरण सैनी, शिखा गुप्ता ने इस विषय पर प्रस्तुतीकरण दिए। स्वयंसेविका सोनल गुप्ता ने सभी को mybharat पोर्टल, SWAYAM portal आदि के बारे में प्रशिक्षित किया। स्वयंसेविकाओं को बताया गया कि डिजिटलाइजेशन के प्रसार को देखते हुए साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना भी अत्यंत आवश्यक है। एप्स को हमेशा विश्वसनीय स्रोत से ही डाउनलोड करें। साइबर बुलीइंग, हैकिंग, ब्लैकमेलिंग, स्पैम मैसेजों, जाली लिंक खोलने से, नक़ली वेबसाइटों से, ऑनलाइन प्रलोभनों से सतर्क रहना होगा। अंत में गीत- संगीत के कार्यक्रम के साथ सत्र का समापन हुआ।