कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय के विशेष शिविर के दूसरे दिन स्पोर्ट्स डे का आयोजनः 16/03/2024
आज दिनांक 16/03/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा दिनांक 15/03/2024 से 21/03/2024 तक छोटी गुटैया बस्ती, स्वरूप नगर में आयोजित किए जा रहे राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया किया गया। दिवसीय गतिविधियों का प्रारम्भ शिविर स्थल की साफ़ सफ़ाई के पश्चात प्रातः वंदन, योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान के साथ किया गया। स्वयंसेविका आकांक्षा सैनी ने अनुलोम- विलोम, कपालभाति, उज्जायी आदि प्राणायाम का अभ्यास कराया। शिविर के दूसरे सत्र में पूर्व निर्धारित रूप रेखा के अनुसार प्रतिदिन प्रस्तावित “दैनिक पाठशाला” का शुभारंभ किया गया। बस्ती के छोटे-छोटे बच्चे जिनका अभी विद्यालय में नामांकन नहीं हुआ है या जो अन्य किसी कारणवश विद्यालय नहीं जा पाते, उन्हें इस पाठशाला के माध्यम से प्रतिदिन कुछ सार्थक शिक्षा देना इस पाठशाला का उद्देश्य है। आस पास के सभी बच्चों को एकत्रित करके उन्हें सबसे पहले प्रातः वंदना करना सिखाया गया। इसके पश्चात उन्हें मुख्य रूप से शारीरिक स्वच्छता के विषय में चित्रकथा की पुस्तक तथा स्वयंसेविका सोनल गुप्ता द्वारा लैपटॉप पर बनाए गए वीडियो के माध्यम से समझाया गया। स्वयंसेविकाओं ने बच्चों के बाल काढ़े, हाथ धोने की सही विधि सिखलाई तथा अपने से बड़ों को अभिवादन करना भी सिखाया। तृतीय सत्र में भारत सरकार के “खेलो इंडिया” कार्यक्रम की प्रेरणा से“मिनी स्पोर्ट्स डे” शीर्षक से खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि एवं रेफ़री के रूप में डॉ. अंजना त्रिवेदी, सेवानिवृत्त पूर्व विभागाध्यक्ष, अंग्रेज़ी विभाग, कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय उपस्थित रहीं। प्रतियोगिता में प्रत्येक आयु वर्ग के बच्चों की अलग टीमें बनाई गईं। हॉप रेस, बैलून रेस, खो-खो, बैडमिंटन, म्यूज़िकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों तथा स्वयंसेविकाओं ने पूरे जोश से प्रतिभाग किया। प्रो. निशा पाठक, डॉ. सोनम सिंह, डॉ. स्निग्धा मिश्रा, सुश्री कल्पना देवी, सुश्री नम्रता भट्टाचार्य, डॉ. रितु नारंग ने सभी के उत्कृष्ट प्रदर्शन की भूरि भूरि प्रशंसा की। विजेता बच्चों को कॉपी, पेंसिल, मेडल, चित्रकथा की पुस्तक के माध्यम से पुरस्कृत किया गया। मध्याह्न भोजन के पश्चात् शिविर का चतुर्थ सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें “स्वच्छता जागरूकता” विषय केंद्र में रहा। स्वयंसेविका मालविका, गीतू कनौजिया, तनु मिश्रा तथा अंजलि शर्मा ने इस विषय पर आधारित पोस्टर बनाए। स्वयंसेविका महक कश्यप ने स्लोगन बनाए। इसके पश्चात बस्ती में स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी। बस्ती के निवासियों को सूखा कचरा, गीला कचरा तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक कचरे को अलग- अलग निस्तारित करने तथा उनका सही प्रबंधन करने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर के दूसरे दिन की दिवसीय गतिविधियों का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी के निर्देशन में किया गया।