कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ
कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूप नगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन दिनांक 15/03/2024 से 21/03/2024 तक छोटी गुटैया बस्ती,स्वरूप नगर में किया जा रहा है। दिनांक 15/03/2024 कउद्घाटन समारोह के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर “डिजिटल इंडिया” विषय पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में डॉ. श्याम मिश्रा, समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के विषय में बताया तथा उन्हें समझाया कि स्वेच्छा से सामुदायिक और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने में ही इस कार्यक्रम की सफलता है। उन्होंने डिजिटल माध्यमों का विद्यार्थी जीवन में तथा राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित कार्यों में समुचित उपयोग करने हेतु स्वयंसेविकाओं को प्रेरित किया। उद्घाटन सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में छोटी गुटैया बस्ती स्थित प्रेरणा विद्यालय की प्रबंध समिति के सम्मानित सदस्य श्री प्रेम पुरी जी एवं श्री के. एल. सलूजा जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं अतिथियों का स्वागत प्राचार्या प्रो.पूनम विज जी ने किया। प्रो. निशा पाठक, प्रो. अनुपमा कुमारी, डॉ. सोनम सिंह, डॉ. स्निग्धा मिश्रा आदि शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा का प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन समिति की सदस्य सुश्री कल्पना देवी ने किया। स्वयंसेविकाओं ने पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण विषय पर एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। इस सत्र का समापन सामूहिक रूप से राष्ट्र सेवा की शपथ के साथ किया गया। शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओं ने रद्दी काग़ज़ से लिफ़ाफ़े बनाने का कौशल सिखा। सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए आस पास की दुकानों पर इन काग़ज़ के लिफाफों का वितरण किया गया।