काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रमनिबंध प्रतियोगिता
राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आज दिनाँक 09/08/2024 को शासनादेशानुसार एवं प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण मे काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह कार्यक्रम के तहत छात्राओं ने महाविद्यालय मे निबंध प्रतियोगिता *मे प्रतिभाग किया। जिसमे छात्राओं ने काकोरी षड़यंत्र, मैनपुरी षड़यंत्र, 1857 से 1947 तक का स्वतंत्रता संग्राम, इनसे सम्बंधित प्रमुख स्थान, महान व्यक्तित्व आदि विषयों पर अपने विचार लिखें।महाविद्यालय की प्राचार्य ने छात्राओं को आशीर्वचन एवं प्रोत्साहन दिया। प्रतियोगिता में हिंदी विभाग के प्रवक्ता श्री शैलेंद्र कुमार एवं गृह विज्ञान विभाग की प्रवक्ता श्रीमती अंबरीन फातिमा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नंदनी दुबे* को मिला। द्वितीय स्थान बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली को मिला। तृतीय स्थान बीए तृतीय वर्ष की छात्रा *प्रिया एवं बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा आराध्या को मिला। सांत्वना पुरुस्कार स्थान बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा *तनीषा को मिला। प्रतियोगिता का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नेहा मिश्रा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के समस्त सम्मानित सदस्य द्वारा सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाने मे सहयोग किया गया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.