काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी कार्यक्रम डी एस एन कॉलेज उन्नाव 9.8.2024
*जब तुम शहीद हुए थे न जाने कैसे तुम्हारी मां सोई होगीएक बात तो तय है कि तुम्हे लगने वाली गोली भी सौ बार रोई होगी* राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव ने आज 9/8/2024 काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी के विषय में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने व्याख्यान और परिचर्चा का आयोजन किया। स्वयं सेवकों को बताया कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ एक महत्वपूर्ण अध्याय है। वर्ष 1925 में आज ही के दिन स्वतंत्रता सेनानियों ने ‘काकोरी ट्रेन एक्शन’ के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी थी। उपस्थित सभी ने वीर शहीदों के विषय में बताते हुए श्रद्धांजलि समर्पित की।