“काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह” के शुभारंभ के अवसर पर “व्याख्यान एवं पौधारोपण कार्यक्रम”: 09/08/2024
दिनांक 09/08/2024 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय, स्वरूपनगर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह” के शुभारंभ के अवसर पर “व्याख्यान एवं पौधारोपण कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। शासन के निर्देशानुसार काकोरी ट्रेन एक्शन के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में शताब्दी समारोह के माध्यम से देश को स्वतंत्रता दिलाने में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले क्रांतिकारियों एवं देशभक्तों को स्मरण किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में महाविद्यालय में व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं को इस घटना से परिचित कराना तथा उनमें देश प्रेम की भावना को मज़बूत करना था। व्याख्यान कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आँचल तिवारी ने स्वतंत्रता संघर्ष के अविस्मरणीय अध्याय के रूप में काकोरी ट्रेन एक्शन का स्मरण किया तथा देश के लिए बलिदान देने वाले क्रान्तिकारियों राम प्रसाद बिस्मिल एवं अशफाक उल्ला ख़ाँ सहित अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्वयंसेविका स्नेहा एवं सौम्या ने देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. निशा पाठक एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की सह-प्रभारी श्रीमती निक्की वेदी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अगले चरण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय परिसर में अमरूद, अनार, आम के साथ- साथ फूलों के पौधे गमलों में तथा ख़ाली स्थानों पर लगाए गए। “एक पेड़ माँ के नाम”शीर्षक से शासन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत इन पौधों को रोपा गया। आराध्या, प्रज्ञा, शीतल, ख़ुशबू, स्नेहा, सौम्या सहित इकाई की अन्य स्वयंसेविकाओं व छात्राओं ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।