ओरिएंटेशन प्रोग्राम*
*एनएसएस इकाई , डीबीएस कॉलेज कानपुर*
आज दिनांक 22.09.2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीबीएस कॉलेज, कानपुर के बैच 2025 –26 का ओरिएंटेशन प्रोग्राम व माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया I यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी के मार्गदर्शन व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह व एन एस एस कमेटी के मेंबर्स के सहयोग से संपन्न हुआ I कार्यक्रम में सभी नव प्रवेशित वॉलिंटियर्स को एनएसएस की संरचना, उसकी कार्यशैली के विषय में विस्तार से बताया गया I कमेटी की मेंबर डॉ. प्रत्युष वत्सला ने स्वयंसेवकों को विद्यार्थी के पांच लक्षणों से उनके दायित्वों को जोड़ते हुए कार्य करने पर बल दिया I डॉ. सौम्य ने स्वयंसेवकों से सैद्धांतिक बातें करने की अपेक्षा व्यवहार द्वारा समाज को बदलने की अपील की I डॉ. जगदीप दिवाकर जी ने समाज में होने वाले परिवर्तनों के अनुरूप अपने आप को ढालने की अपील की I इसके पश्चात सीनियर वॉलिंटियर अमृत मौर्य व अभिषेक कुमार ने अपने अनुभवों को साझा किया I
कार्यक्रम के अगले भाग में सभी उपस्थित स्वयंसेवकों को शुभ यादव द्वारा माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाइए गई I उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा उन्हें विकसित भारत यंग लीडरशिप क्विज में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया I इसके पश्चात जलपान कराया गया व कार्यक्रम समाप्त कर दिया गया I कार्यक्रम में एन एस एस कमेटी के मेंबर डॉ. रंजीत यादव,डॉ. शिवनारायण सिंह , डॉ. श्याम नारायण मिश्रा जी उपस्थित रहे I
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.