एन.एस.एस. जागरूकता कार्यक्रम
आज दिनांक 01.04.2024 को डी बी एस महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को एनएसएस के प्रति जागरूक करने हेतु एक जागरूकता अभियान चलाया गया । जिसमें उन बच्चों को सम्मिलित किया गया जिन्होंने एनएसएस ज्वाइन नहीं किया है । एनएसएस कमेटी के सदस्य श्याम नारायण मिश्रा जी द्वारा एन एस एस के कार्यों , लक्ष्यों तथा उसके द्वारा किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के विषय में छात्र-छात्राओं को विस्तार से बताया गया । उन्होंने बताया कि शिक्षा एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें हम अपना बौद्धिक विकास तो करते ही हैं समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी भी शिक्षा तय करती है । ऐसी सामाजिक जिम्मेदारियां को उठाने में एन एस एस छात्र-छात्राओं को सक्षम बनाती है । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. गौरव सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को समाज के प्रति संवेदनशील बनने तथा समाज में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के प्रति जागरूक रहने की सलाह देते हुए कार्यक्रम का समापन कर दिया ।