एनएसएस शिविर में स्वयंसेवको ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक
आज दिनांक 02/03/2024 को अविका डिग्री कॉलेज चांदापुर कन्नौज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ हरिओम प्रजापति के संरक्षण में एवं कार्यक्रम अधिकारी (कार्यवाहक) प्रो. मोहिनी शर्मा के निर्देशन में प्रथम सत्र में सड़क सुरक्षा यातायात नियमों की जानकारी दी गयी। प्राचार्य डॉ हरिओम प्रजापति ने अपने व्यक्तिगत एवं प्रशासनिक अनुभवों को साझा करते हुए स्वयंसेवकों को यातायात के नियमों व सड़क पर गाड़ी चलाते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों के पालन को केवल सामूहिक जिम्मेदारी न समझते हुए व्यक्तिगत रूप से इनका पालन करना चाहिए। द्वितीय सत्र में छात्र-छात्राओं ने अपने पेंटिंग के माध्यम से एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाते हुए गांवो में रैली निकाल लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। छात्रा संजना, रागिनी, दीपिका, रिशु, सिद्धि, शिवानी ने बनाए गए पेंटिंग में बताया कि हेड फोन पर बात करते हुए गाड़ी चलाना कितना खतरनाक है एवं बिना हेलमेट के गाड़ी चलाना भी मौत को आमंत्रण देना है। इस दौरान समस्त शिक्षकगण रहे