एनएसएस विशेष शिविर शुभारंभ
डी.ए-वी. कॉलेज कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन बाबा घाट में किया गया। जिसका उद्घाटन 15 मार्च,2024 को किया गया। उद्घाटन में क्षेत्रीय सभासद जितेन्द्र बाजपेई, डी.ए-वी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो० अरूण कुमार दीक्षित, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चन्द्र सौरभ,डी.डब्लू.एस. प्रो० पकंज टण्डन, चीफ प्रॉक्टर प्रो० रजत श्रीवास्तव, टीचर्स एसोसिएसन अध्यक्ष प्रो० पुष्पेन्द्र त्रिपाठी,क्रीड़ा अध्यक्ष प्रो० मृत्युंजय सिन्हा, अनुराग सक्सेना, प्रो० सभ्यता, एनएसएस संयोजक प्रो० श्याम मिश्रा व सभी शिक्षक –शिक्षकाएँ एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। डी. ए-वी. के प्राचार्य प्रो० अरूण दीक्षित, प्रो० पकंज टण्डन एवं अन्य मुख्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह् एवं पुष्प पुंज भेंट कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। सभासद जितेन्द्र बाजपेई ने सभी को क्षेत्र का विवरण दिया व क्षेत्र में चल रहे अनेक योजनाओं की जानकारी दी। डॉ चन्द्र सौरभ ने एनएसएस के विषय में बताते हुए आगामी कार्यक्रमों का विवरण दिया, प्रो० श्याम मिश्रा(संयोजक) ने एनएसएस के विषय में सभी को महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उपस्थित सभी लोगो को स्वयंसेवक श्रेय तिवारी के द्वारा एनएसएस के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से व्यवस्थित संचालित करने का कार्य स्वयंसेवक ऋषि श्रीवास्तव एवं प्रज्ञा के द्वारा किया गया और सभी स्वयंसेवक द्वारा किया गया ।