एनएसएस यूनिट, डीबीएस महाविद्यालय कानपुर, सात दिवसीय विशेष शिविर (16–22 मार्च 2024 ) का प्रथम दिवस – 16.03.2024
आज दिनांक 16.03.2024 को एनएसएस इकाई डीबीएस महाविद्यालय, कानपुर के विशेष शिविर का शुभारंभ इकाई द्वारा चयनित वार्ड न. – 02 , कच्ची हरिजन बस्ती में स्थित खालसा इंटर कॉलेज , कानपुर में एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ गौरव सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ I कार्यक्रम का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा जी ने किया I शिविर का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य जी ने बताया की सिद्धांत और व्यवहार में बहुत फर्क होता है I आज समाज में सैद्धांतिक बातें बहुत की जाती हैं परंतु व्यावहारिक रूप से समाज में कोई परिवर्तन दिखाई नहीं दे रहा है I अत सभी स्वयंसेवकों की मुख्य जिम्मेदारी यह है कि जो आदर्श आपको पढ़ाए और बताए गए हैं I वह इस सात दिवसीय शिविर में वास्तविकता के धरातल पर भी उतरें तभी वास्तव में समाज का भला हो सकता है I कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गौरव सिंह ने बताया कि एनएसएस की स्थापना का मुख्य उद्देश्य युवाओं में श्रम के प्रति सम्मान का दृष्टिकोण विकसित करना तथा अपने से पहले समाज के विषय में सोचना है I इस सात दिवसीय विशेष शिविर में हम सभी मिलकर इस उद्देश्य को अपने कार्यों द्वारा प्राप्त करने का प्रयास करेंगे I इसके साथ ही उन्होंने सात दिवसीय विशेष शिविर के प्रत्येक दिन के कार्यों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की I कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ संतोष यादव, चीफ प्रॉक्टर डॉ शैलेंद्र शुक्ला पूर्व एनएसएस इंचार्ज डॉ एस पी सिंह ने भी एनएसएस के कार्यों के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए I
इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का स्वयंसेवकों को धन्यवाद दिया गया I इसके पश्चात् सभी स्वयंसेवक दोपहर के भोजन की व्यवस्था में लग गए I
मध्यान भोजन करने के पश्चात कार्यक्रम के द्वितीय सत्र का प्रारंभ हुआ I इस सत्र में सर्वप्रथम सभी स्वयंसेवको द्वारा अपना परिचय दिया गया I इसके पश्चात विभिन्न कार्यों को करने हेतु जिम्मेदारियां का बंटवारा किया गया I ग्रुप लीडर हेतु चुनाव भी संपन्न कराया गया I जिसमे उज्जवल व शिखा सिंह को ग्रुप लीडर हेतु चुना गया I चुनाव संपन्न होने के पश्चात सभी स्वयंसेवको व कार्यक्रम अधिकारी ने मिलकर कल के कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में चर्चा की I इसके पश्चात सभी स्वयंसेवक शाम के भोजन की तैयारी में लग गए I आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षक डॉ0 संतोष यादव , सुनील पांडे ,डॉ0 ओपी गुप्ता, डॉ0 शैलेंद्र शुक्ला ,डॉ0 ज्ञान प्रकाश व डॉ महेंद्र वर्मा भी उपस्थित रहे I
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.