एनएसएस इकाई ने किया शहीद स्थल एवं पार्किंग की सफ़ाई
डीएवी कॉलेज में एनएसएस इकाई ने किया शहीद स्थल एवं पार्किंग की सफ़ाई _________ कानपुर। डीएवी कॉलेज कानपुर की एनएसएस इकाई ने आज शहीद स्थल एवं पार्किंग की सफाई के साथ स्वच्छता पखवाड़ा की नई लहर को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ शहीद स्थल के प्रांगण एवं पार्किंग को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने सफाई अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगणों एवं उपस्थित सभी लोगों को भी स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने सभी को “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” की दिशा में सक्रिय योगदान देने हेतु प्रेरित किया जिसमें वहां पर उपस्थित लोगों ने भी अपना योगदान स्वच्छता पखवाड़ा में दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र सौरभ के मार्गदर्शन में आयोजित इस अभियान में स्वयंसेवक आशुतोष सँखवार, मानसी, स्नेहा, श्रृष्टि, श्रेया,आयुषी,प्रज्ञा,मुस्कान, अंशिका,वंशिका,अतुल,देवांश, नारायण,सान्या,श्रेया,सोनू,साहिबे आलम, जय सहित अन्य छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से शामिल हुए।