राष्ट्रीय एकता दिवस पर औपचारिक छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), अटल इकाई-प्रथम द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) के अवसर पर एक भव्य एकता मार्च (Unity March) का सफल आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU), कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), अटल इकाई-प्रथम द्वारा 31 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय एकता दिवस (Rashtriya Ekta Diwas) के अवसर पर एक भव्य एकता मार्च (Unity March) का सफल आयोजन किया गया। यह दिवस राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को समर्पित है, जिनके अथक प्रयासों ने आधुनिक भारत के राजनीतिक एकीकरण की आधारशिला रखी। यह आयोजन भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के तत्वावधान में संचालित राष्ट्रव्यापी अभियान का एक महत्वपूर्ण अंग था। इस मार्च का प्रमुख उद्देश्य विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों एवं छात्रों के मध्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और संवैधानिक मूल्यों के प्रति समर्पण की भावना को सुदृढ़ करना था। कानपुर के जूही कला, साकेत नगर तथा सचान चौराहा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आयोजित इस पदयात्रा में व्यापक जनभागीदारी देखी गई, जिसने सरदार पटेल के 'एक भारत, आत्मनिर्भर भारत' के संकल्प को पुन: बल प्रदान किया। यह सामूहिक प्रयास राष्ट्रीय एकता और जनसेवा के प्रति युवा शक्ति की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.