एक पेड़ मां के साथ अभियान का द्वितीय दिवस 15/7/2024 डी एस एन कॉलेज उन्नाव
*एक पेड़ मां के नाम*
*हरे भरे वनों की शाल ओढ़ती रहे धरा* से प्रेरणा लेकर
आज दिनांक 15/7/2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने ओल्ड हॉस्टल बिल्डिंग डी एस एन कॉलेज ,उन्नाव में
एक पेड़ मां के नाम अभियान के दूसरे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी के साथ आज पुनः 30 फलदार वृक्ष के पौधे लगाए। एक पेड़ मां के नाम लगाने का उल्लास आज बच्चों में देखने को मिल रहा था उन्होंने बहुत खुशी के साथ अपनी अपनी मां के नाम पर एक-एक पौधा लगाया और दो-दो पौधे अपने साथ भी लेकर गए।
स्वयंसेवकों ने आपस में मिलकर यह निर्णय किया कि वह प्रत्येक दिन टीम बनाकर पौधों की देखभाल करेंगे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.