एक पेड़ मां के नाम , पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ अभियान – चौ. चरण सिंह पीजी कॉलेज हेवरा इटावा
*पेड़ लगाओ - पेड़ बचाओ* *एक पेड़ मां के नाम* एनएसएस चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा आज 20/07/2024 को प्रातः बृहद व्रक्षरोपण अभियान चलाए गया । इस वर्ष की थीम पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ के आधार पर सभी ने व्रक्षरोपण करते हुए निरंतर प्रयास से पेड़ो को बचाए रखने हेतु भी संकल्प लिया । इस अवसर पर एनएसएस भवन , कला संकाय भवन , विज्ञान संकाय और महाविद्यालय के खेलकूद मैदान के आसपास अमरूद , आम , नीम , जामुन , पाखड़ , इत्यादि पौधे रोपे गए । कुल रोपित पौधे (प्रथम चरण )..100 प्रतिभागिता .. प्राचार्य , उप प्राचार्य , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी , शिक्षक शिक्षिका सहित एनएसएस के 55 से अधिक स्वयंसेवक । धन्यवाद डॉ. नीरज कुमार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा