एक पेड़ मां के नाम और एन.एस.एस प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम का चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हैवरा इटावा में हुआ आयोजन 23/07/2025
*Nss प्रमाणपत्र वितरण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम*
चौ. चरण सिंह महाविद्यालय हेबरा सैफई इटावा में आज 2023-25 बैच के एन एस एस स्वयंसेवक छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित किए गए । इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री सुल्तान सिंह यादव ने प्रमाणपत्र वितरित किए । तत्पश्चात *एक पेड़ मां के नाम* अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आमला , जामुन , नींबू और अमरूद के पेड़ लगाए गए ।
इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रो. फतेह बहादुर सिंह यादव , इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ प्रत्यूष तिवारी , कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
धन्यवाद
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.