एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम के तहत गांव का सर्वेक्षण
दिनांक:20.03.2025 जनता कॉलेज, बकेवर, इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आज दिनांक 20 मार्च 2025 को गोद लिए गांव खितौरा में स्वयंसेवकों के द्वारा विशेष शिविर संपन्न होने के पश्चात एक दिवसीय सामान्य कार्यक्रम के तहत गांव का सर्वेक्षण किया। प्राचार्य डॉ राजेश किशोर त्रिपाठी एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव के दिशा निर्देश में तथा पूर्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ पीके राजपूत के निर्देशन में गांव का सर्वे किया गया जिसमें मुख्य रूप से गांव के विकास के लिए मुख्य बिंदुओं पर सर्वेक्षण की बात की गई। खितौरा गांव के किसान को लैब से खेत तथा खेत से लैब कार्यक्रम के तहत जानकारी दी जिससे कि किसानों की आई में बढ़ोतरी हो सके स्वयंसेवकों ने किसानों के मुख्य फसलें तथा उनसे होने वाला उत्पादन, गांव का ऐतिहासिक परिचय, गांव में रोजगार की व्यवस्था व शिक्षा स्तर के बारे में विस्तार से जानकारी ली गई। वहां के स्थित प्राइमरी स्कूल में स्वयंसेवकों ने अध्यापकों एवं छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं पर चर्चा की। गांव के सर्वेक्षण के बाद स्वयंसेवकों ने साइबर क्राइम के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गांव के लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एमपी यादव, डॉ एमपी सिंह, डॉ एस के विश्वकर्मा, डॉ संजीव कुमार तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी राजकुमार वर्मा शैलेंद्र कुमार एवं 100 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।