एक दिवसीय शिविर- स्वच्छता संबंधी जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान
दिनांक 2 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर की एनएसएस यूनिट 5 द्वारा एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत बसंत पंचमी के अवसर पर ग्राम-होरा कछार में स्वच्छता संबंधी जागरूकता एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेवकों ने ग्राम सचिवालय में मां सरस्वती देवी का पूजन किया। इसके बाद सभी स्वयंसेवकों ने गांव में जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के संबंध में बताया तथा गांव के गली कूचों की सफाई की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा, ग्राम प्रधान श्री राम नारायण राजपूत एवं एनएसएस यूनिट पांच के कार्यक्रम अधिकारी डा प्रवीन कटियार उपस्थित थे। स्वयंसेवकों ने गांव में दिनांक 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान एवं निशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग तथा निःशुल्क जांच शिविर कैंप के पंपलेट भी बांटे तथा ग्राम वासियों को शिविर का लाभ लेने हेतु ग्राम वासियों को आमंत्रित किया।