एक दिवसीय शिविर-‘विश्व कैंसर दिवस‘ के अवसर पर स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान, निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं निःशुल्क जांच शिविर
दिनांक 04 फरवरी 2025 को ‘विश्व कैंसर दिवस‘ के अवसर पर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर की राष्ट्रीय सेवा योजना पंचम इकाई द्वारा एक स्वास्थ्य जागरूकता व्याख्यान, निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग एवं निःशुल्क जांच शिविर, ग्राम सचिवालय, होरा कछार, विकास खण्ड- कल्यानपुर, कानपुर में आयोजित किया गया।
इस स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में ग्राम वासियों को जे.के. कैंसर संस्थान, कानपुर के चिकित्सकों डा0 सौरभ प्रकाश, डा0 आयुषी सिंह एवं डा0 जितेन्द्र कश्यप द्वारा कैंसर के संबंध में जानकारी दी गयी साथ ही साथ ग्रामवासियों की निःशुल्क कैंसर स्क्रीनिंग की गयी। अमर उजाला फांउडेशन के सहयोग से ग्रामवासियों की निःशुल्क जांचे- ब्लड टेस्ट (सी.बी.सी.), रैन्डम ब्लड शुगर, आँखों की जांच, बल्ड प्रेशर, ब्ल्ड गु्रप आदि की गयी। बड़ी संख्या में ग्रामवासी इस शिविर में आये और निःशुल्क जांच एवं परामर्श का लाभ लिया। आज 83 ग्राम वासियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श दिया गया।
साथ ही साथ ग्राम होरा कछार के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ0 श्याम मिश्रा, विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डा0 प्रवीन कटियार तथा ग्राम होरा कछार के प्रधान श्री राम नारायन राजपूत उपस्थित थे। एन.एस.एस. पंचम इकाई के स्वयंसेवकों ने बढ़ चढ़कर शिविर में प्रतिभाग किया। स्वयंसेवक गाँव में घर-घर गये तथा ग्राम वासियों को स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविर में लाये।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.