एक दिवसीय शिविर, पी.पी.एन (एन. एस.एस. इकाई)(12/12/24)
कानपुर, दिनांक 12 दिसंबर 2024 को पी.पी.एन. पी.जी. कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्वालटोली बस्ती वार्ड नंबर 04 में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिस शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं सर्वे कर सामान्य जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया। बस्ती के पार्षद श्री अंकित मौर्य जी ने भी स्वयंसेवकों को अपने शब्दों द्वारा लाभान्वित किया एवं उनकी सराहना करते हुए उन्हें इसी प्रकार आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्रदान की। कार्यक्रम में पी.पी.एन. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कृष्ण कुमार जी के साथ इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।