एक दिवसीय विशेष शिविर, पी. पी. एन(एन.एस.एस. इकाई)(03/02/2025)
*एक दिवसीय विशेष शिविर में पर्यावरण संरक्षण (03/02/2025)* आज दिनांक 3 फरवरी 2025को पी.पी.एन. पी.जी. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित एक दिवस की विशेष शिविर में पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवको ने स्वच्छता अभियान चलाया एवं श्रमदान किया। साथ ही स्वयंसेवकों ने ग्राम में पौधारोपण किया जिसमें स्वयंसेवकों ने लगभग 20 पौधे लगाए। इसके अतिरिक्त स्वयंसेवकों ने ग्राम निवासियों से उनके दिनचर्या में होने वाली कठिनाई एवं अन्य गतिविधियों से संबंधित बातचीत करी। शिविर का आयोजन ग्राम- संभरपुर, ब्लॉक- कल्यानपुर के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। शिविर में पी.पी.एन. एन.एस.एस. के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कृष्ण कुमार, मुख्य अनुशासक डॉ० धनंजय सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।