एक दिवसीय विशेष शिविर, पी. पी. एन(एन.एस.एस. इकाई)(05/01/2025)
*एक दिवसीय विशेष शिविर (05/01/2025)* कानपुर, दिनांक 05 जनवरी 2025 को पी.पी.एन. पी.जी. कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सम्भरपुर (विधानसभा- कल्यानपुर) में दिवसीय विशेष शिविर आयोजन किया गया। जिस शिविर के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने सर्वे किया जिसमें उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में सामाजिक, शैक्षिक, स्वस्थ, एवं सरकारी योजनाओं के संबंध में क्षेत्र निवासियों से जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के *प्राचार्य* प्रो० अनूप कुमार सिंह, पी.पी.एन. रा०से०यो० इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कृष्ण कुमार, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी प्रो० ए.के. सिंह जी के साथ इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।