एक दिवसीय कैंप
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती। नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है, चढ़ती दीवारों पर, बार- बार फिसलती है। मन का विश्वास रगों में साहस भरता है, चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है। आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इन्ही प्रेरणादायक बातों के साथ आज दिनांक 24 फ़रवरी 2025 को कानपुर के डीएवी कॉलेज कानपुर की एनएसएस इकाई द्वारा एक दिवसीय कैंप का आयोजन चयनित बस्ती गंगापुर कॉलोनी यशोदा नगर में किया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने चयनित बस्ती का पूर्ण निरक्षण किया और स्वयंसेवकों ने सभी बस्ती के लोगों के घरों में जाकर उनकी जिज्ञासाओं एवं परेशानियों को जानने की कोशिश की और सभी स्वयंसेवकों ने सभी बस्ती के लोगों से बातचीत कर उनकी परेशानियों एवं समस्याओं को पूर्ण रूप से जाना जिसमें अनेक पहलू के बारे में पता चला और साथ ही साथ सभी स्वयंसेवकों ने ग्राम बस्ती में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में भी पूर्ण जानकारी प्रदान की गई। इस एक दिवसीय कैंप में सभी ने स्वल्पाहार ग्रहण कर एक बैठक भी की जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने अपनी अपनी बातों को बताया। इस एक दिवसीय कैंप में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,श्याम,गौरी,ऋषि,प्रज्ञा,शताक्षी, मीनाक्षी,निहारिका,हर्षित,श्रेया,सुरभि,श्वेता, हलीमा, आकांक्षा,आभा,नारायण,आदर्श ,मोसेस,हिमांशु,वरुण, कृष्ण, वैष्णवी,अभिजीत,आदित्य,सुरभि,शिवांगी,मधु,दिव्यांशी, निश्चल,आशीष,अंकित,सूर्य,कशिश,अनमोल,कृति, कौस्तुभ,अंजली,पलक,शीलू,अमर,अस्मिता,अशफिया, विनायक,मुस्कान,श्रुति,अंशिका,आकर्ष,अंकुर,तूबा, मोहित,अमन,सिमरन आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।। इस एक दिवसीय कैंप के टीम लीडर हर्षित कुमार एवं श्रेया सिंह रही।