एकल काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता
हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा, काल के कपाल पे लिखता मिटाता हूं गीत नया गाता हूं इन्हीं प्रेरणादायक बातों के साथ आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को कानपुर के डीएवी कॉलेज कानपुर में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्मदिवस पर एकल काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया और भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के बारे में जानकारी दी और साथ साथ उनकी काव्य पाठ का भी वर्णन किया । इस एकल काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अरुण कुमार दीक्षित चीफ़ प्रॉक्टर रजत जी एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं महाविद्यालय के समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।एकल काव्य पाठ एवं भाषण प्रतियोगिता में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष, प्रज्ञा,अलीशा,मोसेस,अनुराधा,आदित्य,निहारिका,आशीष, श्वेता,आदित्य आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।।।।