ऍन एस एस यूनिट एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज ७-दिवसीय कैंप: सप्तम दिवस
आज दिनांक २३/०३/२०२४ को ऐन ऐस ऐस इकाई ऐस ऐन सेन बी वी पी जी कॉलेज के द्वारा शिविर का अंतिम दिन पर्यावरण, सुरक्षा पर व्याख्यान से प्रारंभ हुआ। एनएसएस यूनिट कदोमबिनी देवी ऐसा ऐन सेन बी वी पी जी कॉलेज द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के सप्तम व अंतिम दिन का प्रारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। स्वयं सेविकाओं ने पर्यावरण सुरक्षा एवं एकल प्लास्टिक यूज पर रंगोली का आयोजन किया साथ ही पर्यावरण पर व्याख्यान भी हुआ। मुख्य वक्ता डॉ सुभाषिनी जो की ऐस ऐस फाउंडेशन की चेयरपर्सन है वह रही। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को पर्यावरण सुरक्षा के विभिन्न स्तर बताएं तथा बताया कि कूड़े को सही जगह पर डिस्पोज करना आवश्यक है। छात्राओं ने रंगोली बनाई जिसका मूल्यांकन के आधार पर प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार दिए गए। द्वितीय सत्र में शिविर का समापन कार्यक्रम किया गया जिसके अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन, महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र के अध्यक्ष श्री पीके मिश्रा, संयुक्त सचिव सुब्रोसेन, सदस्य श्री गोपाल शर्मा, डॉक्टर सुभाषिनी ऐस ऐस फाउंडेशन की चेयरपर्सन तथा नागरिक सुरक्षा के डिप्टी कंट्रोलर डॉक्टर गुलाम नबी आदि उपस्थित रहे। अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर समापन सत्र का शुभारंभ किया तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं ने लक्ष्यगीत के द्वारा ऐन ऐस ऐस के विषय में बताया। प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर चित्रा सिंह तोमर ने ७ दिन की गतिविधियों की रिपोर्ट पड़ी तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विनर स्वयंसेविकाओं को पुरस्कृत किया गया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया साथ ही साथ स्वयंसेविकाओं को सर्टिफिकेट भी दिए गए। उत्साह एवं उल्लास के साथ शिविर का समापन हुआ। - प्रोग्राम अफसर - प्रो चित्रा सिंह तोमर, एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज