ऍन एस एस यूनिट एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज ७-दिवसीय कैंप: षष्ठम दिवस
आज दिनांक २२/०३/२०२४ को ऐस ऐन सेन बी वी पी जी कॉलेज की ऐन ऐस ऐस यूनिट कड़ोमबिनी देवी द्वारा आयोजित ७–दिवसीय शिविर के छटवे दिन प्रथम सत्र का प्रारंभ, प्रार्थना एवम लक्ष्यगीत से हुआ। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं ne अधिग्रहित बस्ती में जाकर बस्तिनवासियों का सर्वेक्षण किया तथा उन्हें पर्यावरण, स्वच्छता तथा पर्यावरण से संबंधित पोस्टर का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही आपदा प्रबंधन के विषय में जानकारी दी गई, साथ ही शिविर में बताए गए विभिन्न विषयों पर प्राणशौत्री का आयोजन भी किया गया। डिजिटल इंडिया पर्यावरण तथा सिंगल प्लास्टिक यूज से संबंधित जानकारी दी गई। भोजनावकाश के पस्चायत उप निदेशक श्री गुलाब नबी के द्वारा नागरिक सुरक्षा के विषय में स्वयंसेविकाओं को अभ्यास कराया गया जिसके अंतर्गत उन्हे पट्टी बांधना, स्ट्रेचर बनाना, आपातकाल में बाढ़ से सुरक्षा, आदि पर छात्राओं को अभ्यास कराया गया। साथ ही मतदाता की शपथ भी दिलाई गई। स्वयंसेविकाओं ने नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास भी किया। राष्ट्रगान के साथ सत्र के समापन हुआ। प्रोग्राम अफसर - प्रो चित्रा सिंह तोमर, एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज