ऍन एस एस यूनिट एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज ७-दिवसीय कैंप: पंचम दिवस
आज दिनांक २१/०३/२०२४ को ऐस ऐन सेन बी वी पी जी कॉलेज की ऐन ऐस ऐस यूनिट कड़ोमबिनी देवी द्वारा आयोजित ७ दिवसीय विशेष शिविर का पांचवा दिन का सुभारंभ शिविर में ईशबंदना तथा लक्ष्यगीत के साथ हुआ।
प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता श्रीमती निमिषा त्रिपाठी, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत - कानपुर प्रांत महिला प्रमुख - सेवाभारती महानगर किशोरी विकास प्रमुख, ने स्वयंसेविकाओं को महिलाओं के समाज में व्यवहार एवम सशक्त भूमिका के विषय में व्याख्यान दिया साथ मुख्य वक्ता ने व्याख्यान का प्रारंभ गयात्रिमंत्र के उच्चारण से किया। प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. चित्रा सिंह तोमर ने पुष्पगुच्छ से मुख्य वक्ता का शिविर में स्वागत किया। अपने स्वयंसेविकाओं को किशोरी अवस्था में आने वाली शारीरिक, मानसिक एवम सामाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके व्यवहारिक समाधानों पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के अंत में स्वयंसेविकाओं ने कन्या भ्रूण हत्या तथा बेटी बचाओ पर सफल नुक्कड़ नाटक का मंधन किया।
भोजन अवकाश के पश्चात द्वातिये सत्र में वशिष्ठ सहायक उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री विमलेश कुमार यादव के द्वारा आग के बारे में जानकारी प्रदान की गई। आग क्या है, कितने प्रकार की होती है, तथा आग बुझाने के उपाय एवम डेमो के द्वारा आग बुझाने वाले उपकरणों का प्रयोग आदि के विषय में स्वयंसेविकाओं को जानकारी दी गई।
तत्पश्चात छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभ्यास किया एवम छटवे दिन की रूपरेखा बनाई।
राष्ट्रगान के साथ सत्र का समापन हुआ।
प्रोग्राम अफसर - प्रो चित्रा सिंह तोमर, एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.