ऍन एस एस यूनिट एस ऍन सेन बी वी पी जी कॉलेज ७-दिवसीय कैंप: तृतीय दिवस
आज दिनांक १९/०३/२०२४ को ऐस ऐन सेन बी वी पी जी कॉलेज की ऐन ऐस ऐस यूनिट कड़ोमबिनी देवी के द्वारा ७ दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का शुभारंभ ईश्वर की प्रार्थना के द्वारा किया गया। कैंप के शुभारंभ में स्वयंसेविकाओं ने उत्साह पूर्वक लक्ष्यगीत का आवाह्न किया। प्रथम सत्र में सी ऐस जे एम यूनिवर्सिटी के ऐन ऐस ऐस परिवेक्षक dr. धर्मेंद्र कुमार सिंह एवम मानसी जी ने कैंप का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने स्वयंसेविकाओ का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें समाजसेवा के विषय में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। साथ ही मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा, भिक्षा से शिक्षा अभियान के विषय में मार्गदर्शन किया। कम्युनिटी सर्विस कैसे मीडिया के प्रयोग से की जा सकती है इस पर स्वयंसेविकाओं का मार्गदर्शन किया । इससे पूर्व प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. चित्रा सिंह तोमर ने dr. धर्मेंद्र का शिविर में स्वागत किया। स्वयंसेविका तनु सिंह व ज्योति शुक्ला ने माल्यार्पण कर dr. धर्मेंद्र का अभिनंदन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य ने उपस्थित रहकर स्वयंसेविकाओं का उत्साह वर्धन किया तथा dr. धर्मेंद्र का अभिनंदन किया। शिविर का दूसरा व्याख्यान सड़क सुरक्षा जागरूकता पर था जिसके अंतर्गत प्रोग्राम ऑफिसर चित्रा सिंह तोमर ने शिविर में टी ऐस आई नित्यानंद रॉय सर का अभिनंदन किया। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को बड़े ही रोचक ढंग से ई ई ई ई ई के विषय में बताया साथ ही सड़क सुरक्षा के अंतर्गत सीटबेल्ट, हेलमेट, आदि की अव्यशक्ता पर प्रकाश डाला और रोड सेफ्टी के नियम तोड़ने पर होने वाले जुर्माने के विषय में भी स्वयंसेविकाओं को बताया। इस विषय पर एक प्रश्नौत्री का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं को पुरुस्कृत भी किया गया। प्रथम सत्र उत्साह पूर्ण रहा। भोजनावकाश के पश्चात द्वातिये सत्र में छात्राओं ने रैली निकाल कर सड़क सुरक्षा के स्लोगन और नारों से नागरिकों को जागरूक किया। साथ ही बस्ती में जाकर बस्ती वासियों को शिक्षा तथा सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारियां प्रदान की। तत्पश्चात नागरिक सुरक्षा पर dr. गुलाब नबी ने छात्राओं को सिविल डिफेंस के विषय में व्याख्यान के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। तत्पश्चात चतुर्दिवास की रूपरेखा की स्वयंसेविकाओं ने तयारी की, राष्ट्रगान के साथ तृतीय दिवस के द्वातीय सत्र का समापन हुआ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.