आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना( इकाई द्वितीय) की सात दिवसीय विशेष शिविर का चतुर्थ दिवस दिनांक (18.03.2024)
दिनांक 18. 03 .2024 को आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना ( इकाई द्वितीय ) द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर ( दिनांक 15 .3 .2024 से 21 .3.2024 ) का आयोजन किया जा रहा है शिविर के चतुर्थ दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यकत्रियों ने सर्वप्रथम योग एवं गायत्री मंत्र उच्चारण के द्वारा अपनी दिनचर्या की शुरुआत की जो कि शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । बौद्धिक सत्र में एनएसएस स्वयंसेवकों के व्यक्तित्व विकास के लिए मानसिक कल्याण विषय पर डॉ जया भारती , मनोविज्ञान विषय विशेषज्ञ द्वारा एनएसएस वॉलिंटियर्स को संबोधित करते हुए समाज कल्याण को देखते हुए मानसिक कल्याण बहुत आवश्यक है क्योंकि युवा पीढ़ी में संवेदनाएं होगी तभी वह समाज कल्याण के लिए अग्रसर होंगे । शिविर के द्वितीय सत्र में स्वयं सेविकाओं ने मलिन बस्ती में जाकर मतदाता जागरूकता रैली के द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया । स्वयं सेविकाओं ने घर-घर जाकर मतदान के महत्व को समझाते हुए उन्हें अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया ।