आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना( इकाई द्वितीय) की सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रथम दिवस दिनांक 15. 3 2024
दिनांक 15. 3 .2024 को आचार्य नरेंद्र नगर निगम महिला महाविद्यालय कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई द्वितीय ) द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ जिला ग्राम विकास संस्थान रावतपुर कानपुर के निकट मलिन बस्ती गजोधर सिंह पुरवा में किया गया। विशेष शिविर का शुभारंभ ‌श्रीमती गीता वर्मा‌ विभागाध्यक्ष ,गृह विज्ञान द्वारा किया गया । उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षिक समुदाय सेवा के माध्यम से छात्राओं के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास प्राथमिक उद्देश्य के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना को शुरू किया गया था। राष्ट्रीय सेवा योजना की वैचारिक उन्मुक्त महात्मा गांधी के आदर्शों से प्रेरित है और उसका आदर्श वाक्य "नॉट मी बट यू " है एक राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा स्वयंसेवी पहले समुदाय को स्थान देती है । एनएसएस इकाई द्वितीय की प्रभारी डॉअर्चना कुमारी आनंद के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की गई शिविर के प्रथम दिवस के द्वितीय सत्र में दो जय भारती द्वारा छात्राओं को कंप्यूटर एवं मोबाइल प्रयोग की जानकारी के साथ-साथ भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण को करने की जानकारी देते हुए उनका पंजीकरण कराया जिसमें एनएसएस इकाई देती है कि छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया गया । कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की सदस्य डॉ आकांक्षा गौर के द्वारा किया गया ।