अटल इकाई प्रथम ने टिक्कनपुरवा कंपोजिट स्कूल में नेत्र जांच शिविर आयोजित कियाI
कानपुर, 8 अक्टूबर।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की अटल इकाई (NSS Unit–1) ने आज टिक्कनपुरवा कंपोजिट स्कूल कल्याणपुर परिसर में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। यह कार्यक्रम विश्व साइट डे के अवसर पर आयोजित किया गया।
यह शिविर शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ, जिसमें लगभग 75 लोगों ने अपनी नेत्र जांच करवाई। जिसमें से 26 बच्चों में आंख सम्बन्धी समस्या को पहचान कर उन्हें प्रिस्क्रिप्शन दिया गया।
कार्यक्रम की सफलता में अटल इकाई की कार्यक्रम एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. ममता तिवारी ने इस सफल आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, इस प्रकार के सहयोगी शिविर न केवल जरूरतमंदों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करते हैं, बल्कि हमारे स्वयंसेवकों में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को भी सुदृढ़ करते हैं। शंकरा आई हॉस्पिटल का सहयोग सराहनीय है।
यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन तथा राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से समाज कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.