अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आज दिनांक 21.06.2024 को *चौ,० सुघर सिंह एजुकेशनल अकैडमी,जसवंतनगर इटावा* के एन०एस०एस ० इकाई द्वारा *योगोत्सव कार्यक्रम* का आयोजन चयनित ग्राम जुगौरा जसवंतनगर इटावा में किया गया। योगोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री रामपाल यादव जी( पूर्व ब्लाक प्रमुख जसवंतनगर इटावा), ग्राम प्रधान श्री शेर सिंह जी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० जितेंद्र यादव जी एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ की गरिमामय उपस्थिति रही ।आज का कार्यक्रम योगाचार्य श्री पियूष दुबे जी के निर्देशन में आयोजित किया गया। योगाचार्य द्वारा स्वयंसेवकों को विभिन्न योगाभ्यास कराए गए तथा योग के लाभों से परिचित कराया गया। *योग एक स्वस्थ और शांतिमय जीवन शैली की ओर एक अद्वितीय कम है।* योग हमारे शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक तंत्र को संतुलित कर सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता है आज भारतवर्ष अपनी संस्कृति को संजोकर कर पुनः विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है। *आज विश्व के अनेकों देश हमारे योग संस्कृति की महत्ता को स्वीकार कर स्वस्थ जीवन शैली के लिए योग को अपना रहे हैं*। इसी उद्देश्य के साथ योग शिविर के उपरांत सभी ने दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की शपथ ली। योग कार्यक्रम में ग्राम प्रधान जी व समस्त ग्राम वासियों के द्वारा संभव सहयोग प्रदान किया गया ।आप सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र कुमार चौ,० सुघर सिंह एजुकेशनल अकैडमी,जसवंतनगर इटावा