अंतराष्ट्रीय योग दिवस,पी. पी. एन. (एन.एस.एस) (21/06/25)
*अंतराष्ट्रीय योग दिवस* आज दिनाँक ( 21/06/25) को पी पी एन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा अंतराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर *सूर्य नमस्कार योग मुद्रा* कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का थीम *एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग* रहा। योगा प्रशिक्षक मानसी शर्मा ने शिक्षकों एवं सभी छात्र-छात्राओं को सूर्य नमस्कार और योग के विभिन्न आसन सिखाये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो•अनूप कुमार सिंह,राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी कुँवर महेंद्र प्रताप, एन.सी.सी के सी.टी.ओ दिनेश कुमार यादव, अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं, एन.एस.एस इकाई के स्वयंसेवक एवं एन.सी.सी के कैडेट उपस्थित रहे।