अंतराष्ट्रीय दिव्यांग जन दिवस मनाया NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव 3/12/2024 सेवा से सीखे
*आइए हम सब मिलकर संकल्प ले दिव्यांग जनों के आत्म सम्मान एवं अधिकारों के प्रति सजग रहे* आज दिनांक 03/12/2024 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस दिवस के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना डी.एस.एन.पीजी कॉलेज की तरफ से प्रातः 11 बजे जीआईसी ग्राउंड पहुंचे वहां पे विकलांग बच्चों और उनके माता पिता से मिले वहां जाकर हमें ये पता चला कि कितने सारे बच्चे है जिनको अलग अलग दुख दर्द और बीमारियों से ग्रस्त है उनसे जाकर हमने वहां बातें करी,कुछ के डांस परफॉर्मेंस देखी और उनके साथ अपना समय व्यतीत किया।