दिनांक 25/02/2025 को नेहरू कॉलेज, छिबरामऊ, कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत 'राष्ट्रीय सेवा योजना : एक दिवसीय परिचयात्मक कार्यशाला एवं स्वच्छता अभियान शिविर' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ एनएसएस के लक्ष्य गीत के सामूहिक गायन से हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार गुप्ता ने कॉलेज प्राचार्य, शिक्षण, शिक्षणेत्तर साथियों एवं छात्र-छात्राओं का स्वागत किया। कॉलेज प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा एनएसएस के माध्यम से आपके भीतर सेवा भावना विकसित होगी। आप समाज में अपना योगदान देंगे। एनएसएस के 4 एक दिवसीय व सात दिवसीय विशेष शिविर में क्रमशः दो वर्ष प्रतिभाग करने के बाद आपको प्रमाणपत्र प्राप्त होता है। यह प्रमाणपत्र जीवन में विभिन्न अवसरों पर काम आता है। राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य आपके जीवन की बेहतरी में सहायक होंगे। इसके माध्यम से आपका सर्वांगीण विकास होगा। आप मनोयोग से एनएसएस में प्रतिभाग करें। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशीष कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा महात्मा गाँधी के जन्मशताब्दी वर्ष में 24 सितंबर 1969 को एनएसएस की स्थापना हुई। आपने छात्र छात्राओं को एनएसएस में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने एनएसएस की एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने मुख्य परिसर की साफ-सफाई की। कार्यक्रम के उपरांत स्वल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।