आज दिनांक 25.02. 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर की एन.एस.एस इकाई के द्वारा सात दिवसीय कैंप का समापन समारोह मनाया गया, समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए धर्मेंद्र जी (सी.एस.जे.एम )तथा महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अंजू चौधरी तथा प्राथमिक विद्यालय की प्राचार्य लता मिश्रा मैडम एवं महाविद्यालय की वरिष्ठ प्रवक्ता प्रोफेसर प्रतिभा श्रीवास्तव मैडम जी थेl सर्वप्रथम सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अतिथि देवो भवः की परंपरा का निर्वाह करते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्या जी ने तुलसी जी का पवित्र पौधा देकर किया तथा प्राचार्य लता मिश्रा जी का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नम्रता पांडे ने किया l कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य जी ने छात्रों को शिविर के अच्छे ढंग से समापन की शुभकामना दी तथा सभी स्वयंसेविकाओं को आशीर्वाद दिया तत्पश्चात मुख्य अतिथि के रूप में आए धर्मेंद्र सर ने बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया तथा कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश वंदना की गई और उसके बाद N.S.S का लक्ष्य गीत शिवि और खुशी के द्वारा गाया गया । कार्यक्रम के अगली कड़ी में छोटे-छोटे बच्चों ने सेल्फ डिफेंस के तकनीक को दिखाया l नुक्कड़ नाटक किया गया जिसका विषय सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करना था ,लड़की हो या लड़का सभी को शिक्षा का बराबर अधिकार हैl यह संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गयाl छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया l सभी का प्रयास अत्यधिक सराहनीय और प्रशंसनीय रहा। प्राथमिक विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया राधा कृष्ण की जोड़ी सबके मन को मनमोहित कर गई । कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेविका का पुरस्कार मानसी दीक्षित तथा प्रतिभाशाली स्वयंसेविका का पुरस्कार ज्योति सूर्यवंशी को दिया गया। कृति अग्रवाल, मानसी दुबे, प्रीति राय ,शिवि त्रिवेदी, खुशी तथा नेहा सूर्यवंशी को मिला । कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नम्रता पांडे ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में सभी वॉलिंटियर्स तथा कर्मचारी कृष्णा मिश्रा का सक्रिय योगदान रहा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.