चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज इटावा में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा फाइनेंशियल लिट्रेसी कार्यक्रम का आयोजन
*फाइनेंशियल लिट्रेसी एवम साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम* चौधरी चरण सिंह पीजी कॉलेज हेबरा इटावा में एनएसएस इकाई के तत्वावधान में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एवम सेंट्रल बैंक इटावा के सहयोग से एक दिवसीय फाइनेंशियल लिट्रेसी और साइबर सुरक्षा जागरूकता सेमिनार कार्यक्रम का अयोजन किया गया । कार्यक्रम में रिजर्व बैंक के अधिकारियो द्वारा विभिन्न प्रकार से होने वाले साइबर अपराधो और वित्तीय धोखाधड़ी के प्रकारों पर विस्तृत चर्चा की गई । साथ ही साथ वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव के विभिन्न तरीके भी बताए गए । इस परिचर्चा को बैंक के अधिकारियो एलडीएम श्री मयूर थैले, श्री केशव गुप्ता सहित प्राचार्य प्रो शैलेंद्र कुमार शर्मा , उप प्राचार्य प्रो फतेह बहादुर सिंह यादव , ने संबोधित किया । आरबीआई के श्री सौम्य बैनर्जी द्वारा क्विज सत्र का अयोजन किया गया जिसमे सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को विभिन्न पुरुस्कार भी प्रदान किए गए । कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और छात्र छात्राओं को लंच पैकेट प्रदान किए गए । कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीरज कुमार द्वारा किया गया । राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।