NSS UNIT-05, WORLD NO TOBACCO DAY PROGRAM
दिनांक 31 मई 2024 को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर द्वारा ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस‘ मनाया गया। ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस‘ के अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर स्थित सभी संस्थानों/विभागों के शिक्षकों/कर्मचारियों/विद्यार्थियों ने तंबाकू का सेवन न करने की निम्नलिखित शपथ लीः ‘‘मै यह शपथ लेता/लेती हूँ, कि मैं अपने जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करूंगा/करूंगी एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिये प्रेरित करूंगा/करूंगी। इसके अलावा मैं अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करूंगा/करूंगी‘‘। इसके साथ ही साथ सेंटर फॉर एकेडिमिक्स भवन में मा0 कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ0 अनिल कुमार यादव, कुलानुशासक डा0 प्रवीन कटियार, उप-कुलसचिव डॉ सरस कपूर, श्री राकेश मिश्रा, डॉ0 पुष्पा ममोरिया, डॉ0 बी.पी. सिंह, सुश्री हिना, सोनाली धनवानी, एवं अन्य शिक्षकगण तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई के स्वयंसेवकों ने तंबाकू पदार्थों का दहन कर जनसामान्य को तंबाकू पदार्थों के सेवन से दूर रहने के लिये प्रेरित किया तथा राष्ट्रीय सेवा योजना की पंचम इकाई के स्वयंसेवकों ने तंबाकू पदार्थों के सेवन न करने संबंधी शपथ ली। इस अवसर पर मा0 कुलपति जी ने विद्यार्थियों से कहा कि तंबाकू पदार्थों का सेवन स्वास्थ्य के लिये अत्यंत हानिकारक है। अतः वे स्वयं तंबाकू पदार्थों को सेवन न करें। साथ ही साथ अपने मित्रों/परिवार जनों को भी तंबाकू पदार्थों से दूर रहने के लिये प्रेरित कर जनसामान्य को स्वस्थ बने रहने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दें।