KKPG college Etawah Fourth one day camp on 30/03/24
राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत के.के.पी.जी.कॉलेज इटावा के एन.एन. एस. इकाई द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन दिनांक 30 मार्च 2024 को सराय एसर पंचायत भवन में लक्ष्य गीत के साथ प्रारंभ की गई|आज के कार्यक्रम में स्वयंसेवकों के द्वारा पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण का कार्य किया गया जिसमें कई प्रकार के पौधे जैसे तुलसी, गेंद ,बारहमासी, सूर्यमुखी आदि पौधों का वृक्षारोपण हुआ| इसके साथ ही पर्यावरण जागरूकता हेतु एक रैली की भी आयोजन की गई| चतुर्थ एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष शिविर में किए गए कार्यों का मूल्यांकन भी किया गया| गांव वासियों से मिलकर विचारों का आदान-प्रदान हुआ और और फिर से याद दिलाई गई की चाचा, चाची, भैया भाभी, दीदी,आप जरूर मतदान अपनी इच्छा के अनुसार करना तभी हम लोग मानेंगे कि हम लोग का विशेष शिविर लगाना फलदायक रहा, साथ ही सभी स्वयंसेवक ने यह संकल्प लिया कि आगामी चुनाव में हम अनिवार्य रूप से भाग लेंगे | इसके साथ सभी स्वयंसेवकों ने विशेष शिविर में प्राप्त अनुभव को एक दूसरे के समक्ष रखा |अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री मुरली कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया|
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.