Activities organised during the sixth day of Special camp of NSS unit PR govt girls degree college, Etawah
पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय, इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के छठवें दिन के कार्यक्रम प्रतिदिन की भांति योगाभ्यास के साथ आरंभ हुए । तत्पश्चात प्रथम सत्र में डॉ सपना का आगमन हुआ उन्होंने छात्राओं द्वारा किया जा रहे कार्य की सराहना की और अपने अनुभव बताते हुए छात्राओं को समाज सेवा के लिए अपना अधिकतम योगदान देने के लिए प्रेरित किया। कल होली का त्योहार होने के कारण आज अपरान्ह पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। छात्राओं में शिखा,संजना, मोहिनी और काजल ने सरस्वती वंदना और संजिनी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। सभी छात्राओं ने पूरे जोश से एनएसएस लक्ष्य गीत को गाकर अपने उत्साह का परिचय दिया। छात्राओं ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की परंपरा फाग गीत भी प्रस्तुत किया। सृष्टि आयशा, आशी और नेहा ने *बेटी हूं तो क्या हुआ बेटे से क्या कम हूं* गीत गाकर कन्या भ्रूण हत्या ना करने का संदेश दिया। स्नेहा, सोनाली, समरीन, नाजिया, राहीन और लक्ष्मी ने *ओ पालन हारे निर्गुण और न्यारे* भजन गाया।जबकि नसरा, नाजिया समरीन और स्नेहा ने देशभक्ति गीत गाया।अन्य छात्राओं ने भी नृत्य और गीत की प्रस्तुतियां दीं नृत्य में मुख्य प्रस्तुतियां काजलकुमारी, मोहिनी, मोहिनी सिंह, संजनी,अल शिफा, चर्चिल , नेहा, प्रिया मिश्रा आदि ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। आज के कार्यक्रम के अतिथियों डॉ रमाकांत रॉय, डॉ अनुपम सिंह, डॉ डोली रानी, श्रीमती दुर्गेशलता, सपना वर्मा ने पोस्टर प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत किया।अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा दीक्षित ने सभी को धन्यवाद दिया और राष्ट्रगान के साथ दिवस के कार्यक्रमों को संपन्न किया।