NEHRU COLLEGE CHHIBRAMAU KANNAUJ SIXTH DAY OF SEVEN DAY SPECIAL CAMP 20 MARCH 2024
दिनांक 20.03.2024 को नेहरू कॉलेज छिबरामऊ कन्नौज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम पंचायत कमलापुर में छठवें दिन मिशन शक्ति के अंतर्गत "महिला सशक्तिकरण एवं स्वावलम्बन " विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी डॉ०आशीष कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ०बबिता यादव ने गोष्ठी में कहा कि महिला सशक्तिकरण दृष्टिकोण से परंपरागत एवं आधुनिक समाज की तुलना करें तो महिलाओं की स्थिति पर पितृसत्तात्मक विचारों का प्रभाव पूरी तरह से अभी भी समाप्त नहीं हुआ है। पुरुषों के बराबर सम्मान व अधिकार शिक्षा के द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन पर कार्य करना चाहिए। कोतवाली छिबरामऊ की पुलिस उपनिरीक्षक दीपांजलि वर्मा ने स्वयंसेवकों से कानूनी मुद्दों पर चर्चा करते हुए बताया कि महिला हेल्पलाइन-1090, इमरजेंसी हेल्पलाइन-112 पर कॉल कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। स्वयंसेवकों को सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। इंटरनेट संबंधी सोशल साइट का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से करना चाहिए। जूडो कराटे प्रशिक्षक श्री योगेंद्र कुमार शर्मा ने स्वयंसेवकों को आत्म सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया और कहा कि जूडो कराटे को सीख कर आत्मनिर्भर बनने के साथ-साथ इसमें अपना कैरियर भी बना सकते हैं। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों ने महिला सशक्तिकरण विषय पर पोस्टर बनाएं तथा गांव में जाकर पोस्टर द्वारा संविधान में वर्णित महिलाओं के अधिकारों को बताया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।