Third Day of Special Camp of NSS Unit PR Govt Girls Degree College
पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के तीसरे दिवस के कार्यक्रम मतदाता जागरूकता पर केंद्रित रहे। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने एनएसएस लक्ष्य गीत और व्यायाम के साथ दिवस के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया । प्रथम बौद्धिक सत्र में दैनिक जागरण के संवाददाता श्री रवि बघेल जी और डॉ डोली रानी प्राध्यापक गृहविज्ञान का आगमन हुआ। रवि बघेल ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मताधिकार का सही प्रयोग करने से ही स्वस्थ लोकतंत्र स्थापित होता है । साथ ही उन्होंने छात्राओं के भी मतदान के संबंध में विचार जाने। डॉ डोली रानी ने नोटा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि आज मतदाता को अपने एक वोट की कीमत समझने की अति आवश्यकता है। डॉ रमाकांत रॉय ने प्रथम सत्र की अध्यक्षता की। इस अवसर पर डॉ अनुपम और डॉ श्यामदेव की भी उपस्थिति प्रेरणादाई रही। मध्यान्ह उपरांत सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता हुई जिसमे छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। स्वल्पाहार के उपरांत छात्राओं ने चयनित क्षेत्र में जाकर लोगों को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया। दिवस के कार्यक्रमों का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।