NSS Unit-05, CSJMU Campus, Special Camp, Day 05, Awareness about proper Nutrition & Voting in election
शिविर के अंतर्गत पांचवे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के लिए पोषण जागरूकता कार्यक्रम एवं मतदान के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके साथ ही साथ अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से ग्राम वासियों हेतु एक निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप आयोजित किया गया। पोषण जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल आफ हेल्थ साइंसेज की न्यूट्रीशन विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती अमीना जैदी ने स्वयंसेवकों को उचित पोषण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि आहार में फाइबर्स अधिक होने चाहिए। फलों का सेवन व्यक्ति को करना चाहिए। सुबह अंकुरित चने आदि का सेवन नाश्ते में किया जा सकता है। उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि अच्छा पोषण लेना स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक है। हमें अपने कार्य के हिसाब से प्रतिदिन का पोषण सुनिश्चित करना है और उसी के अनुसार आहार लेना है। उन्होंने कहा कि आहार में तरल पदार्थ भी उचित मात्रा में होने चाहिए। आहार संतुलित होना चाहिए। उन्होंने स्वयंसेवकों को बताया कि वह ग्रामीणों को हरी पत्तेदार सब्जियां व अन्य फाइबर युक्त आहार लेने के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि यह आहार गांव में आसानी से उपलब्ध हैं तथा यह पौष्टिक होते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों में उचित पोषण ना मिलने से कुपोषण की समस्या आती है अतः ग्रामीणों को बच्चों को उचित पोषण देने के लिए जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिन लड़कियों एवं महिलाओं में रक्ताल्पता(एनीमिया) की समस्या होती है उन्हें हरी पत्तेदार सब्जियां लेना आवश्यक है। मतदान के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम में स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ सिधांशु राय ने स्वयंसेवकों को मतदान हेतु जागरूक किया। उन्होंने स्वयंसेवकों को स्वयं मतदान करने तथा अपने साथियों को मतदान के लिए जागरूक करने संबंधी शपथ दिलाई ।उन्होंने स्वयंसेवकों से कहा कि लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया में भाग लेना अत्यंत आवश्यक है। अपने मत के माध्यम से हम अच्छे व्यक्ति का चुनाव कर सकते हैं एवं देश एवं समाज के विकास में अपना सहयोग कर सकते हैं। अमर उजाला फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित निशुल्क मेडिकल चेकअप कैंप में होरा कछार गांव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के ब्लड ग्रुप की जांच निशुल्क की गई। इसके साथ ही साथ ग्राम वासियों की कंप्लीट ब्लड काउंट, रेंडम ब्लड शुगर व बीपी जांच निशुल्क की गई तथा उन्हें निशुल्क परामर्श दिया गया। ग्राम वासियों एवं बच्चों के के नेत्र की भी जांच भी निशुल्क की गई। बड़ी संख्या में ग्राम वासियों ने फ्री मेडिकल चेकअप कैंप का लाभ लिया।