Inauguration of NSS Special camp of PR Govt. Girls Degree College Etawah
पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय इटावा में आज 18/03/2024 राष्ट्रीय योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम छात्राओं ने उद्घाटन स्थल पर पहुंचकर साफ सफाई की और उद्घाटन सत्र की तैयारियां की। अपरान्ह आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चयनित बस्ती की सभासद श्रीमती पूनम पांडेय जी ने पधारकर शिविर का उद्घाटन किया। कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेखा दीक्षित ने रामकथा में समुद्र सेतु बनते समय छोटी से गिलहरी के योगदान का उदाहरण देते हुए एनएसएस में स्वयं सेवकों को अपने छोटे छोटे योगदानों से ही समाज सेवा करने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने छात्राओं को अपने आसपास के पर्यावरण की रक्षा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। डॉक अनुपम सिंह ने एन एस एस के लक्ष्य *मैं नहीं आप* को जीवन में उतारने के लिए प्रेरित किया। दिवस के द्वितीय सत्र में डॉ दुर्गेशलता के द्वारा स्त्री सुरक्षा और स्वावलंबन पर व्याख्यान दिया गया।उद्घाटन अवसर पर डॉ चंद्रप्रभा, डॉ अजय दुबे, डॉ सपना, डॉ डोली रानी, डॉ स्वेता ने उपस्थित होकर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। विनीत श्रीवास्तव, अतुल भदौरिया, जितेंद्र कुमार, इकलेश भदौरिया, मानसिंह और उमाशंकर ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रगान के साथ दिवस के कार्यक्रमों का समापन हुआ।