के.के.कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत दिनांक 19 /3 /2024 को विशेष शिविर कार्यक्रम के अंतर्गत पंचम कार्य दिवस का आयोजन दैनिक क्रियाकलाप के बाद योगाभ्यास कार्यक्रम द्वारा हुआ |योगाभ्यास बाद नाश्ता उपरांत आज के प्रथम सेशन के अंतर्गत सभी स्वयंसेवक और सेविकाएं प्राथमिक उच्च विद्यालय में शिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग किए| स्वयंसेवकों के द्वारा कक्षा 6/7/8 के छात्रों को विभिन्न विषय पढ़ाया गया| कक्षा 6 में सामाजिक विषय के अंतर्गत पृथ्वी के आकार, सौरमंडल के ग्रह एवं अक्षांश-देशांतर की जानकारी दी गई जबकि कक्षा 7 में वेदों के बारे में पढ़ाया गया वही कक्षा 8 में विज्ञान विषय पढ़ाई गई इसके अतिरिक्त भी बहुत सारे विद्यार्थियों ने पढ़ने में रुचि ली बच्चों के साथ कुछ खेल भी खेले साथ ही सभी बच्चों के साथ फोटोग्राफ भी लिए इस तरह शिक्षण अभिरुचि में सभी स्वयंसेवकों ने बढ़कर भाग लिया| पढ़ाएंगए विद्यार्थियों के द्वारा फीडबैक भी अच्छी तरह से दिया गया |इसके साथ ही स्कूल के बच्चों के साथ स्वयंसेवक समय बिताए| दोपहर भोजन उपरांत डॉ नीता पांडे और डॉ नमिता पांडे द्वारा महिला सशक्तिकरण पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि आज के सामाजिक परिवेश में बिना आर्थिक रूप से संपन्न हुए कोई भी नारी सशक्त नहीं हो सकती अतः हमें सशक्त होने के सबसे आधार स्तंभ आर्थिक रूप से स्वालंबन होना बहुत जरूरी है इसके अतिरिक्त हमें परंपराओं और आधुनिकता दोनों का इस तरह से समावेश करना है जिससे कि उसमें संतुलन बना रहे और समाज को सही रास्ते पर ले चले आज महिला पहले की तुलना में निश्चित रूप से सशक्त हुई है| आज के समय में गार्जियन अपनी बेटियों को पढ़ने में रुचि रख रहे हैं फिर भी ऐसे बहुत सारे अभिभावक हैं जो अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं इस संदर्भ में एनएसएस वॉलिंटियर्स सहयोग की भूमिका अदा कर सकते हैं |सामाजिक बुराइयां -दहेज प्रथा बड़ी समस्या है जिसके लिए मानसिकता बदलने की जरूरत है पुरुष और महिला दोनों को इसके लिए एक साथ समाप्त करने के लिए आगे बढ़ना होगा जिसका शुरुआत एनएसएस वॉलिंटियर्स के विद्यार्थियों द्वारा किया जाना चाहिए| समाज में जो कुरीतियां हैं उनसे हमें निपटना होगा इसके लिए नई समाज को अपने आप को मजबूत बनाना होगा जैसा कि समाज में बहुत सारे महिलाओं ने साबित भी किया| आज महिलाएं आर्थिक क्षेत्र के हर गतिविधि में अपने स्थान बनाने में सफल हो रही हैं तथा समय के साथ लगातार संख्या बढ़ रही है | ऐसे में हर नारी को शिक्षा लेना अनिवार्य है क्योंकि शिक्षित नारी के पास अवसर बढ़ जाते हैं जिससे कि वह आर्थिक रूप से संपन्न हो समाज में अपनी सक्रिय भागीदारी कर सकती है इसके अतिरिक्त डॉ नीता पांडे ने एनएसएस स्वयंसेवकों को यह बताया कि सशक्त महिला सशक्त समाज का निर्माण करती है जिसका आधार शिक्षा की गलियारे से ही निकलती है शिक्षा वह ताकत है जो महिलाओं के लिए अवसर खोलती है जिससे महिलाएं नए अवसर को प्राप्त कर अपना नए मार्ग बना सकती है| इसके अतिरिक्त कुछ स्वयंसेवक एवं सेविकाओं ने भी अपनी बातों को मंच पटल पर रखा जिसका सभी लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया| कुछ बच्चे अपने घरों की समस्याओं का भी चर्चा किया और इन समस्याओं से लड़ने में उनके माता-पिता द्वारा सहयोग करने का बातों को रखा निश्चित रूप से आज के इस द्वितीय सेशन के द्वारा बहुत सारे जानकारी प्राप्त हुई कार्यक्रम अधिकारी श्री मुरली कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया इसके बाद खेल कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें आज छात्रों के द्वारा खो-खो खेल का आयोजन हुआ| इसका सभी ने लुफ्त उठाया| रात्रि कालीन भोजन के उपरांत आज अंताक्षरी का प्रोग्राम किया गया और इस तरह से आज के कार्य दिवस का समापन की घोषणा हुई
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.