एनएसएस यूनिट , डीबीएस कॉलेज कानपुर विशेष शिविर तृतीय दिवस – 18.03.24
एनएसएस यूनिट डीबीएस महाविद्यालय ,कानपुर विशेष शिविर – (16 – 22 मार्च 2024 ) तृतीय दिवस – 18.03.24 चयनित स्थल – वार्ड 2 कच्ची हरिजन बस्ती, कानपुर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीबीएस कॉलेज कानपुर के साथ दिवसीय विशेष शिविर का आज दिनांक - 18.03.24 को तृतीय दिन था I आज की शुरुआत एनएसएस के लक्ष्य गीत से हुई इसके पश्चात पूरे दिन की रूपरेखा को प्रार्थना स्थल पर ही विचार विमर्श किया गया I इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया I राष्ट्रगान के पश्चात सर्वप्रथम प्रथम सत्र के लिए पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान के लिए पोस्टर्स का निर्माण किया गया I पोस्टर निर्माण के पश्चात सभी स्वयंसेवकों ने चयनित कच्ची हरिजन बस्ती में एक रैली निकालने के लिए रवाना हो गए I रैली निकालने के दौरान ही स्वयंसेवकों ने कच्ची बस्ती स्थित लोगों से मुलाकात की तथा उन्हें गंदगी न फैलाने के लिए प्रेरित किया I रैली से लौट के पश्चात मध्यान भोजन की तैयारी में स्वयंसेवक जुट गए I मध्यान भोजन करने के पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जल संरक्षण विषय पर डीबीएस महाविद्यालय के ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ0 गौतम हॉल जी का व्याख्यान प्रारंभ हुआ I व्याख्यान के अंत में छात्र-छात्राओं तथा कार्यक्रम अधिकारी ने विषय से संबंधित अपनी समस्याओं का डॉ0 गौतम सर से समाधान प्राप्त किया I इस प्रकार सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार संपन्न हुआ I